दिन दहाड़े लोगों को डरा रहा गुलदार Guldaar is scaring people in broad daylight

पिंजरे के आस -पास गश्त कर वन विभाग को छका रहा

ग्लास हाउस के पास बनाया गया मचान, विभागीय शूटर तैनात

मनोज उनियाल
श्रीनगर। श्रीनगर सहित विकासखंड खिर्सू के कई गांव में खौफ का पर्याय बना गुलदार दिनदहाड़े लोगों को डरा रहा है। भक्तियाना में शनिवार को दिनदहाड़े गुलदार देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। वन विभाग द्वारा पिछले चार दिनों से निगरानी व जगह-जगह पिंजरे लगाए जाने के बावजूद गुलदार विभाग को खूब छका रहा है। प्रशासन द्वारा सावधानी हेतु इस दौरान स्कूल बंद कराए गए वहीं नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया। लेकिन बाघ पकड़ में नहीं आया।

गुलदार के भय से मुक्ति के लिए वन विभाग द्वारा शनिवार को मचान बनाकर विभागीय शूटर भी तैनात कर दिया गया है।
गत 3 फरवरी को तहसील श्रीनगर के ग्राम ग्वाड़ में 11 वर्षीय अंकित सिंह को गुलदार द्वारा हमला कर मार दिया गया था। इसके बाद 4 फरवरी को श्रीनगर के ग्लास हाउस रोड में 4 वर्षीय अयान अंसारी को गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया। गुलदार के हमले से अयान की मौत हो गई। बाघ की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरों सहित विभाग द्वारा लगाए गए ट्रैप कैमरों में देखी जा रही है। जिससे लोगों में बाघ का भय बना हुआ है।भक्तियाना में शनिवार को दिनदहाड़े गुलदार दिखाने से लोग भयभीत हो गए। स्थानीय निवासी गजेंद्र मैठाणी एवं हिमांशु बहुगुणा ने बताया कि शोर मचाए जाने के बाद गुलदार वहाँ से भागा। वहीं शुक्रवार रात्रि बिलकेदार में दो गुलदारों की चहलकदमी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।

श्रीनगर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि ग्लास हाउस के पास गुलदार की मूमेंट देखी जा रही है। गुलदार के पंजों के निशान देखे जा रहे हैं। शिकारी दल के लिए ग्लास हाउस के नजदीक एक मचान बनाया गया है। बाघ को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया जाएगा। नरेंद्रनगर वन प्रभाग के सेवानिवृत कर्मी बलवीर सिंह पंवार को बतौर शूटर तैनात किया गया है।

शूटर बलवीर सिंह ने बताया कि हमारी टीम रात भर मचान में रहेगी। पहले गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के प्रयास किए जाएंगे यदि किसी कारण बाघ ट्रेंकुलाइज नहीं होता है। उसके बाद अंतिम विकल्प यही है कि नरभक्षी गुलदार को शूट करना पड़ेगा। उम्मीद है जल्द ही क्षेत्र के लोगों को बाघ के खौफ से निजात मिलेगी।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: