रविवार, 22 दिसंबर 2024 को रामलीला ग्राउंड श्रीनगर गढ़वाल में जिला स्तरीय टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो प्रतियोगिता खेल विभाग से पंजीकृत जिला स्तरीय प्रतियोगिता है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप मल्ल, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शारीरिक शिक्षक कृपाल सिंह पटवाल, आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र मणि मिश्रा, महासचिव हिमांशु अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशीष उनियाल, श्रीनगर की फुटबॉल कोच अंजलि गोस्वामी, एथलीट कोच विकास शाह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे
जिला स्तरीय प्रतियोगिता का पहला मैच यंगस्टर श्रीनगर और लोकी 11 पौड़ी के मध्य खेला गया जिसमें लोकी 11 के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 81 रन का लक्ष्य यंग स्टार को दिया जिसमें सुजल ने 27 और ऋषभ ने 15 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया
वहीं यंग स्टार की टीम के गेंदबाज पवन प्रकाश ने तीन विकेट लिए बाद में बैटिंग करते हुए यंग स्टार की टीम ने इस रोमांचक मैच में अंतिम बॉल में मैच को अपने कब्जे में किया यंग स्टार के बल्लेबाज प्रशांत ने 20 और सिद्धार्थ ने 21 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया
वहीं लौकी 11 की टीम के गेंदबाज रोहित ने अपनी टीम के लिए दो विकेट लिए यंग स्टार ने यह मैच एक विकेट से अपना नाम किया
दूसरे मैच में श्रीनगर क्रिकेट अकादमी की टीम ए और टीम बी के मध्य खेला गया जिसमें टीम ए कप्तान प्रिंस ने टॉस जीता और पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया
वहीं टीम बी के कप्तान कृतिका बड़थ्वाल पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 76 रन का लक्ष्य टीम ए को दिया कृतिका बड़थ्वाल 15 और अपूर्व खंडूरी ने 20 रन का योगदान दिया वहीं टीम के बॉलर कार्तिक डोबाल ने दो विकेट लिए
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ए रोमांचक मैच में अंतिम बॉल में मैच में जीत दर्ज की और तीन विकेट से मैच जीता जिसमें कार्तिक डोबाल ने 20 रनो का योगदान दिया
इस तरह दोनों विजेता टीमों ने पहले मैच में यंग स्टार और दूसरे मैच में श्रीनगर क्रिकेट अकादमी की टीम ए ने अपने-अपने मैच जीत कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया
प्रतियोगिता की आयोजन कमेटी के सदस्य संदीप डुकलान खेल अधिकारी पौड़ी अतुल उनियाल कोच श्रीनगर मनीष बडोनी दीपक भंडारी रोहित भट्ट और समस्त श्रीनगर अकादमी के खिलाड़ी मौजूद रहे
Leave a Reply