रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

श्रीनगर में शुरू हुआ 126वां रामलीला मंचन

महंत आशुतोष पूरी और मेयर आरती भंडारी रहे मुख्य अतिथि

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित 126वें रामलीला मंचन का शुभारंभ सोमवार, 22 सितम्बर से श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश्वर मंदिर के महंत आशुतोष पूरी और नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी रहीं। अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष और कार्यकारिणी द्वारा शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया।

पहले दिन का मंचन

रामलीला के प्रथम दिवस की शुरुआत पार्वती जी द्वारा भगवान शिव से रामकथा सुनाने के आग्रह से हुई। शिवजी ने कथा आरंभ करते हुए रावण, कुम्भकर्ण और विभीषण द्वारा ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त करने का प्रसंग प्रस्तुत किया।

भगवान शिवजी और माता पार्वती

इसके बाद नारद जी द्वारा रावण को उकसाने और रावण का कैलाश पर्वत उठाने का प्रयास तथा शिवजी से दंडित होने का दृश्य मंचित हुआ।

दशरथ की व्यथा और रामजन्म का मार्मिक दृश्य दर्शकों की तालियां बटोरता रहा। अंतिम चरण में ताड़का वध, मारीच का सात समुद्र पार जाना और लक्ष्मण जी द्वारा सुबाहू का वध प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का समापन प्रभु श्रीराम की आरती के साथ हुआ।

कलाकारों की शानदार प्रस्तुति

रामलीला में शिव की भूमिका हरीश पूरी, पार्वती की कुमुद्ध रावत और राम की भूमिका अभिषेक रावत ने निभाई।

लक्ष्मण पवन जोशी, गुरु विश्वामित्र विमल और रावण विजय मोहन उनियाल, ताड़का पंकज बडोनी, कुम्भकर्ण मनीष बडोनी और दशरथ का किरदार मुकेश सेमवाल ने निभाया।

इसके अलावा नारद एवं मारीच की भूमिका आकाश, विभीषण की सुधीर डंगवाल, भरत की कन्हैया और शत्रुघ्न की अंश बडोनी ने प्रस्तुत की।

रामलीला का निर्देशन संगीतकार वीरेंद्र रतूड़ी ने किया। तबला पर राजमोहन कंडवाल, कीबोर्ड पर जगमोहन कंडवाल और प्रकाश पोखरियाल ने संगत दी।

मंच और लाइट व्यवस्था हरीश मिश्रा, देशराज और प्रमोद कुमार की देखरेख में हुई।

https://regionalreporter.in/noose-tightens-on-khalid-in-uksssc-paper-leak-case/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=OUEqQ6_WywapDtNK
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: