बिना कोचिंग, बिना स्पॉन्सर, सिर्फ YouTube और मेहनत के दम पर 21 बड़े रिकॉर्ड, जिनमें 11 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल
चंडीगढ़ की 17 वर्षीय जानवी जिंदल ने अपने दम पर स्केटिंग की दुनिया में ऐसा मुकाम बनाया है, जिसे देखकर देशभर के युवा प्रेरित हो रहे हैं।
बिना किसी बड़ी ट्रेनिंग, स्पॉन्सर या आधुनिक सुविधाओं के, जानवी ने YouTube वीडियो देखकर स्केटिंग सीखी और घंटों फुटपाथ पर अभ्यास कर आज 11 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर दिए हैं।
साधारण माहौल से अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड तक का सफर
जानवी की शुरुआत बेहद साधारण रही। उनके पास न स्केटिंग कोच था और न ही प्रोफेशनल रिंक। पढ़ाई के बाद वह आसपास की सड़कों, पार्कों और खुले मैदानों में हर दिन कई घंटे अभ्यास करती थीं।
धीरे-धीरे उन्होंने भांगड़ा और योग को अपने फ्रीस्टाइल स्केटिंग स्टाइल में शामिल किया, जिससे उन्हें देशभर में पहचान मिलने लगी।
राष्ट्र और विश्व स्तर पर चमकने वाली रिकॉर्ड होल्डर
18 साल की उम्र तक पहुँचते-पहुँचते जानवी ने कुल 21 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए—
- 11 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
- 8 इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स
- 1 एशिया बुक रिकॉर्ड
- 1 वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स
गिनीज़ रिकॉर्ड की संख्या के मामले में वह भारत में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर आती हैं।
सबसे चुनौतीपूर्ण रिकॉर्ड -43 स्पिन 30 सेकंड में
जानवी के मुताबिक उनका सबसे कठिन रिकॉर्ड था “30 सेकंड में सबसे ज्यादा स्पिन”
इसमें उन्होंने पहले अपना ही रिकॉर्ड 32 स्पिन का तोड़ा और नया रिकॉर्ड बनाते हुए 43 स्पिन पूरे किए।
उन्होंने बताया कि इस रिकॉर्ड के लिए मानसिक नियंत्रण, संतुलन और सटीकता की बेहद जरूरत थी।
पिता से प्रेरणा और बच्चों के लिए रोल मॉडल
जानवी अपने पिता को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा मानती हैं।
रोज़ाना 3–4 घंटे अभ्यास करने के साथ-साथ वह पढ़ाई में भी अव्वल हैं और फिलहाल सरकारी स्कूल में 12वीं की छात्रा हैं।
अपने नौ साल के सफर में वह अपने समुदाय के कई बच्चों को स्केटिंग के लिए प्रेरित कर चुकी हैं।
















Leave a Reply