पौड़ी गढ़वाल में रविवार को गुरु तेगबहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर जिलेभर के शिक्षण संस्थानों ने प्रभात फेरी, पोस्टर प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया।

समाज कल्याण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई प्रभात फेरियों में विद्यार्थियों ने धार्मिक सहिष्णुता, मानवाधिकारों की रक्षा और गुरु तेगबहादुर जी के त्याग पर आधारित नारे लगाए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल ने कहा कि गुरु तेगबहादुर जी ने कर्तव्य, साहस और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का त्याग किया। उनके आदर्श आज भी बच्चों को न्याय, करुणा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनके जीवन संघर्ष और योगदान की विस्तृत जानकारी दी।
अपर समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल ने कहा कि गुरु तेगबहादुर जी का जीवन बलिदान, समानता और मानव अधिकारों की रक्षा का सर्वोच्च उदाहरण है। अधिकारियों ने अपील की कि हर नागरिक उनके संदेश को जीवन में अपनाकर समाज में सद्भाव और नैतिक मूल्यों को आगे बढ़ाए।

















Leave a Reply