रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हल्द्वानी : देह व्यापार का सरगना समेत 5 गिरफ्तार

नैनीताल के हल्द्वानी शहर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने हीरानगर स्थित एक मकान में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। टीम ने पूरे मामले में तीन महिलाओं समेत दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

विस्तार

उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस ने जिस्मफरोसी के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान टीम को महिलाएं आपत्तिजनक हालत में दिखी। पुलिस ने सरगना और दलाल समेत 5 लोगों को दबोचा है। सभी आरोपियों को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

मामले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि, हीरानगर क्षेत्र में देह व्यापार की सूचना मिली थी। इसके बाद रविवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हीरानगर स्थित एक घर से पुलिस ने 5 लोगों को अरेस्ट किया है।

मामले में एसएसपी ने बताया कि मौके से कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली हैं। जिस घर में देह व्यापार चल रहा था, उसकी मालकिन सुमन राजपूत है, जो आनंदपुरी फेज टू में रहती है। वह अपने घर में जिस्मफरोशी का अड्डा चला रही थी।

पुलिस ने तीन महिलाओं और दोनों पुरुषों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुनर्निमित) का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी लालकुआं, कालाढूंगी, हल्द्वानी और मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी मंजू ज्याला नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है।

ये आरोपी हुए अरेस्ट

पुलिस की पूछताछ में सुमन ने खुलाया किया कि मो. फिरास नाम युवक ग्राहक लाने का काम करता था। हल्द्वानी की महिलाएं इस काम में शामिल हैं। वह ग्राहकों से 2-5 हजार रुपये तक लेती हैं। पुलिस ने छापेमारी कर आनंदपुरी फेज टू से सुमन राजपूत, संजयनगर मल्ली निवासी सीमा, लालकुआं निवासी गीता शर्मा, कालाढूंगी निवासी मो. फिरास, आरटीओ रोड निवासी देव सिंह को अरेस्ट किया गया है।

https://regionalreporter.in/166-polling-parties-left-for-kedarnath-assembly-by-election/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=3lfKKUXvJ4B2Rs4m
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: