रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड के शारीरिक शिक्षा अध्यापक का चयन 5th उत्तराखंड स्टेट गेम्स 2024 में वॉलीबॉल टीम के लिए हुआ है। अजय प्रताप सिंह राणा छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रेरणा श्रोत बने है क्योंकि शिक्षक की उपलब्धि को देखते हुए छात्र-छात्राओं के अंदर भी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती हैं।

साथ ही साथ श्री गुरु राम राय स्कूल श्रीनगर गढ़वाल के छात्र छात्राएं भी अपने गुरु जी से कम नहीं है लगातार नया कीर्तिमान खेलों के क्षेत्र में स्थापित कर रहे हैं, मुख्यमंत्री उदीयमान स्कॉलरशिप में 8 – 14 आयु वर्ग में 7 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है, जिसमें प्रत्येक छात्र-छात्राओं को 12,000₹ /वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान होगी और 14-23 आयु वर्ग में 5 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है, जिसमें प्रत्येक छात्र-छात्राओं को 34,000₹ /वर्ष छात्रवृत्ति सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी।

इसी के साथ विद्यालय प्रारंपरिक खेलों में ओवरऑल चैंपियन, रोटरी बैडमिंटन चैंपियनशिप में ओवरऑल रनर अप रहा, और रोटरी फुटबॉल टूर्नामेंट में रनर अप रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार, मित्रों, सगे संबंधियों एवं छात्र-छात्राओं ने अध्यापक को शुभकामनाएं प्रेषित की और चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की हैं।
अजय प्रताप सिंह ने बताया कि, आगामी उत्तराखंड नेशनल गेम 2024 के लिए वह रुद्रपुर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए 19 सितंबर को प्रस्थान करेंगे। प्रतियोगिया 20-23 सितंबर तक MS स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) में आयोजित होगी जिसमें अनुमानित 6000 से अधिक प्लेयर और ऑफिशियल के आने की संभावना हैं।

Leave a Reply