उत्तर-पश्चिमी तुर्की के स्की रिसॉर्ट होटल (Ski Resort Hotel Fire) में मंगलवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में 66 लोगों की मौत हो गई, जबकि 51 से ज्यादा घायल हुए हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के गृहमंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि बोलू प्रांत के कार्तलकाया स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर पहाड़ की चोटी पर स्थित 12 मंजिला स्की रिसॉर्ट होटल आग लग गई। आग लगते ही होटल में अफरा तफरी मच गई।
गृहमंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि जान बचाने के लिए लोग खिड़कियों से कूदने लगे। कुछ लोगों ने गेस्ट चादरों और कंबलों का इस्तेमाल करके अपने कमरों से नीचे उतरने की कोशिश की। इस हादसे में 66 लोगों की मौत हो गई और 51 लोग घायल हो गए।
161 कमरों का होटल
होटल में स्की इंस्ट्रक्टर नेकमी केपसेटुटन ने बताया कि उन्होंने इमारत से लगभग 20 लोगों को निकालने में मदद की थी, लेकिन धुएं के कारण आग से बचने के लिए रास्ते ढूंढना मुश्किल था।
मैं अपने कुछ स्टूडेंट्स तक नहीं पहुंच पाया, मुझे उम्मीद है कि वे ठीक होंगे। इस होटल में कुल 161 कमरे है, जिसमें लकड़ी के शैलेट-शैली के आवरण से आग तेजी से फैल गई। आग कैसे लगी इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है।
















Leave a Reply