18 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर कांवड़ियों से भरी एक बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में अब तक 18 कांवड़ियों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
विस्तार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार सुबह कांवड़िया दल बस से बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को एंबुलेंस से मोहनपुर सीएचसी और फिर गंभीर स्थिति वाले मरीजों को देवघर सदर अस्पताल भेजा गया।
पीड़ितों की पहचान जारी
मृतक श्रद्धालुओं की पहचान की जा रही है। फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल में रखा गया है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
पिछले तीन दिनों में तीसरा बड़ा हादसा
- 27 जुलाई को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 8 श्रद्धालुओं की मौत और 30 अन्य घायल हो गए।
- 28 जुलाई को यूपी के बाराबंकी में अवसानेश्वर महादेव मंदिर के बाहर भगदड़ और करंट लगने से 2 श्रद्धालुओं की मौत और कई घायल हो गए।
- 29 जुलाई को देवघर में बस-ट्रक टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की मौत और 20 अन्य घायल हो गए।
लगातार हो रहे हादसों ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़, खराब सड़कें और लापरवाह ड्राइविंग मिलकर जानलेवा साबित हो रहे हैं।

Leave a Reply