रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

16 सितम्बर को कपरोली (थलीसैंण) में लगेगा बहुउद्देशीय शिविर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होगा तहसील दिवस

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में आगामी मंगलवार, 16 सितम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे तहसील थलीसैंण अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, कपरोली में तहसील दिवस एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल एवं शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाएगा।

शिविर का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और सेवाओं की सुगमता सुनिश्चित करना है।

तहसील दिवस के दौरान समाज कल्याण विभाग पेंशन संबंधी मामलों का निस्तारण करेगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा, जिसमें आमजन को उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।

इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति जैसे विभिन्न प्रमाणपत्र हेतु कार्यवाही की जाएगी तथा राजस्व संबंधी मामलों का समाधान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, पशुपालन आदि विभागों द्वारा जन उपयोगी योजनाओं हेतु आवेदन प्राप्त कर लाभ वितरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, ताकि जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा सके और लोग सीधे लाभ प्राप्त कर सकें।

जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र के समस्त नागरिकों से अपील की गयी है कि वे अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित तिथि एवं समय पर तहसील दिवस/बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग कर उपलब्ध करायी जा रही शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाएं।

https://regionalreporter.in/husband-absconded-after-killing-his-wife-in-uttarkashi/

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: