रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

विकासनगर में सेब से लदा पिकअप वाहन खाई में गिरा

देहरादून जिले की विकासनगर तहसील के हरिपुर कोटी मीनस मोटर मार्ग पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। सेब से भरा एक पिकअप वाहन अचानक पत्थर गिरने से अनियंत्रित होकर 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे में वाहन में सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिमाचल प्रदेश के रोहडू से सहारनपुर की ओर जा रहा पिकअप वाहन जब हरिपुर कोटी इच्छाड़ी मीनस मोटर मार्ग से गुजर रहा था, तभी पहाड़ी से पत्थर गिर पड़े।

इससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरा। हादसे के बाद सेब के बॉक्स सड़क और खाई में बिखर गए।

सूचना मिलते ही कालसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल के अनुसार, वाहन संख्या UP11DT6026 में दो लोग सवार थे।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल युवक सबरेज को हायर सेंटर रेफर किया गया।

बारिश और भूस्खलन से बढ़ा खतरा

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इन हालात में पहाड़ी मार्गों पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है।

विशेषकर इन दिनों सेब का सीजन होने से रोजाना ट्रक और पिकअप वाहन माल लेकर मैदानी इलाकों की मंडियों तक जा रहे हैं। खराब सड़कों और भूस्खलन की वजह से वाहन चालकों को भारी जोखिम उठाना पड़ रहा है।

https://regionalreporter.in/pooja-khedkar-is-once-again-in-controversy/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=xkismj0q4UJ6lEzE
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: