हादसे में एक व्यक्ति की मौत
टिहरी गढ़वाल जिले के नरेन्द्रनगर में बड़ा हादसा हो गया। नरेन्द्रनगर में बेमुड के पास तेल से भरा टैंकर खाई में गिर गया। इस हादसे में टैंकर चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना स्थल पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने तत्काल दोनों का रेस्क्यू किया और उन्हें हॉस्पिटल लेकर गई।
विस्तार
शुक्रवार 29 नवम्बर, 2024 को प्रातः लगभग 03:00 बजे डीसीआर टिहरी के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि खाड़ी व आगराखाल के बीच बेमुंड नामक स्थान पर एक तेल का टैंकर खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त दुर्घटनाग्रस्त तेल का टैंकर चंबा की तरफ जा रहा था। थाना नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत बेमुंड के पास अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें 02 व्यक्ति चालक व परिचालक सवार थे जो गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।
एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर रात्रि में ही सर्च अभियान शुरू किया गया। एसडीआरएफ जिला पुलिस के साथ मिलकर उक्त दोनों घायलों तक पहुंच बनायी जिसको कड़ी मशक्कत के बाद रोप व स्ट्रेचर की सहायता गम्भीर घायल अवस्था में मुख्य सड़क तक लाया गया तथा एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया ।
घायल व्यक्तियों का विवरण
- राजीव शर्मा, पुत्र भूपेन्द्र शर्मा उम्र 37, निवासी ग्राम झालू थाना हल्दौर ज़िला बिजनौर उत्तर प्रदेश (चालक)
- निखिल चौधरी, पुत्र पपन चौधरी, उम्र 18 निवासी ग्राम -आयतपुर खजूरी बिजनौर नजीबाबाद उत्तर प्रदेश (परिचालक)
रेस्क्यू टीम का विवरण
- एसआई सुरेंद्र सिंह नेगी
- एचसी अर्जुन सिंह
- आरक्षी प्रदीप सिंह
- आरक्षी अनूप सिंह
- आरक्षी सुमित तोमर
- आरक्षी मनमोहन सिंह
- आरक्षी शिवम सिंह
Leave a Reply