रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गढ़वाल विश्वविद्यालय के शोधार्थियों का दल लैंसडौन रवाना

गढ़वाल राइफल्स में होगी विशेष कार्यशाला

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल ने एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहल की शुरुआत की।

बुधवार को कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने विश्वविद्यालय के चौरास परिसर से 42 शोधार्थियों के शैक्षणिक दल को गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल केंद्र, लैंसडौन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह कार्यक्रम भारतीय सेना एवं अकादमिक संस्थानों के बीच सहयोग और ज्ञान के परस्पर आदान-प्रदान की दिशा में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

शोधार्थियों के इस दल का नेतृत्व विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डॉ. मोहित बिष्ट और कार्यक्रम संयोजक प्रो. एम.पी.एस. बिष्ट कर रहे हैं।

इस पहल के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन लैंसडौन में होगा, जिसमें हिमालयी क्षेत्रों विशेषकर उत्तराखण्ड की सीमावर्ती अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के सामाजिक-आर्थिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य एवं पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं पर गहन संवाद किया जाएगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस शैक्षणिक-सैन्य संवाद श्रृंखला का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थायी विकास और शांति के लिए ज्ञान-आधारित समाधान विकसित करना है।

https://regionalreporter.in/protest-rally-held-in-srinagar/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=MS-LIj-zVUoDnf0s
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: