बचाने उतरा शख्स भी लापता
उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार, 04 नवम्बर को बड़ा हादसा हो गया। कीर्तिनगर क्षेत्र के ढूंड प्रयाग घाट पर पूजा के दौरान एक महिला अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गई।
उसे बचाने के लिए नदी में कूदे एक व्यक्ति को भी धारा अपने साथ बहा ले गई। दोनों ही अब तक लापता हैं।
जानकारी के अनुसार, पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के जबरौली गांव से करीब 15 से 16 श्रद्धालु सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए ढूंड प्रयाग पहुंचे थे।
पूजा समाप्त होने के बाद श्रद्धालु अलकनंदा नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान आशा देवी (40 वर्ष) फिसलकर गहरे पानी में चली गईं और बहने लगीं।
महिला को बचाने की कोशिश में जसवंत सिंह (54 वर्ष) भी नदी में कूद गए, लेकिन वे भी तेज धार में फंस गए और दोनों ही कुछ ही पलों में ओझल हो गए।
हादसे को देख घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही कीर्तिनगर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
अलकनंदा नदी की तेज धारा और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते देर शाम तक दोनों श्रद्धालुओं का कोई पता नहीं चल सका था। SDRF और पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार खोज अभियान चला रही हैं।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खोज जारी है और जिला प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।
लापता श्रद्धालुओं की पहचान
- आशा देवी (40 वर्ष) पत्नी गजपाल सिंह गुसाईं, निवासी — जबरौली, पाबौ, पौड़ी
- जसवंत सिंह (54 वर्ष) निवासी — जबरौली, पाबौ, पौड़ी












Leave a Reply