गोल्ड माइनिंग के नाम पर फंसाया
व्हाट्सएप पर महिला बनकर संपर्क, फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश का लालच देकर करोड़ों की ठगी
उत्तराखंड में ऑनलाइन ठगी के मामलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा मामला अल्मोड़ा से सामने आया है, जहां एक प्रशासनिक अधिकारी को गोल्ड माइनिंग और फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 16 लाख 64 हजार 992 रुपये की ठगी का शिकार बना लिया गया।
पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना रुद्रपुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
व्हाट्सएप पर महिला बनकर आया मैसेज
पीड़ित के अनुसार, 4 अगस्त 2025 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात महिला का व्हाट्सएप मैसेज आया। महिला ने खुद को मुंबई का बताते हुए कहा कि वह गोल्ड माइनिंग और फॉरेक्स ट्रेडिंग से जुड़ी कंपनी Golden Bridge Investment से संबंधित है।
इसके बाद एक वेबसाइट का लिंक भी साझा किया गया www.centuryispro.in महिला ने भरोसा दिलाया कि निवेश करने पर तेज़ी से लाभ मिलेगा।
ईमेल से अकाउंट बनवाया, फिर खातों में पैसे डलवाए
महिला के निर्देश पर पीड़ित की ईमेल आईडी से वेबसाइट पर अकाउंट बनवाया गया और तथाकथित “कस्टमर सर्विस” के माध्यम से अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा करवाए गए।
पीड़ित ने अलग-अलग तारीखों में कुल 79 लाख 40 हजार रुपये निवेश कर दिए।
पैसे निकालने पर टैक्स और GST का झांसा
जब पीड़ित ने धनराशि निकालने की बात कही तो ठगों ने बताया कि पूरा पैसा गोल्ड माइनिंग में लगा है और 30% इनकम टैक्स के रूप में 37,24,992 रुपये और जमा करने होंगे।
ठगों की बातों में आकर पीड़ित ने यह रकम भी दे दी।
इसके बाद फिर 18% GST के नाम पर 42 लाख रुपये की मांग की गई। इसी बिंदु पर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ।
1930 पर शिकायत, साइबर थाना रुद्रपुर में FIR
पीड़ित ने तत्काल 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।
साइबर थाना रुद्रपुर के जांच अधिकारी दीपक चंद्र जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और खातों से जुड़े लेन-देन, IP डिटेल्स और चैट रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
कैसे बचें ऐसे साइबर फ्रॉड से
विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की ठगी में अक्सर निम्न लालच दिए जाते हैं:
- तेज़ मुनाफे का वादा
- अकाउंट खुद बनवाने का दबाव
- टैक्स या प्रोसेसिंग फीस के बहाने बार-बार भुगतान
- विदेशी लोकेशन का दावा
बचाव के उपाय:
- अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें
- ऑनलाइन निवेश से पहले सेबी (SEBI) पंजीकरण जांचें
- कभी भी टैक्स या शुल्क नकली खातों में न दें
- ठगी की आशंका पर तुरंत 1930 पर कॉल करें


















Leave a Reply