उत्तराखण्ड के चमोली जिले की बेटी कुमारी अनीशा ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दीमापुर (नागालैण्ड) में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) द्वारा आयोजित रेड रन मैराथन 3.0 में अनीशा ने महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तराखण्ड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
यह प्रतियोगिता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) द्वारा आयोजित की गई थी।
देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने इस आयोजन में भाग लिया।
10 किलोमीटर दौड़ में रचा नया इतिहास
दीमापुर में आयोजित 10 किलोमीटर की राष्ट्रीय दौड़ में अनीशा ने बेहतरीन फिटनेस, अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए सभी प्रतिभाशाली धावकों को पीछे छोड़ दिया।
उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नाको के अपर सचिव एवं महानिदेशक द्वारा उन्हें ₹50,000 नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय स्तर पर जीत दर्ज करने से पहले अनीशा ने राज्य स्तरीय रेड रन 3.0 प्रतियोगिता में भी 5 किलोमीटर मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
वह प्रतियोगिता उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति (यूसेक्स) के तत्वावधान में आयोजित हुई थी।
राज्य स्तर पर मिली इस सफलता ने अनीशा को राष्ट्रीय मंच तक पहुँचने की प्रेरणा दी, जहाँ उन्होंने पूरे देश के सामने उत्तराखण्ड का परचम लहराया
उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और चमोली जिले बल्कि पूरे उत्तराखण्ड के लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक बन गई है।












Leave a Reply