पूर्व Google और Microsoft एक्सपर्ट अब Apple की AI टीम का नेतृत्व करेंगे
iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टीम में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने भारतीय मूल के अमर सुब्रमण्य को Vice President of AI नियुक्त किया है।
अमर सुब्रमण्य पहले Google और Microsoft जैसी टेक दिग्गज कंपनियों में काम कर चुके हैं और अब Apple में AI प्रोजेक्ट्स और रिसर्च की जिम्मेदारी संभालेंगे।
कौन हैं अमर सुब्रमण्य
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, अमर सुब्रमण्य AI के अनुभवी विशेषज्ञ हैं। उन्होंने:
- 16 साल तक Google में काम किया, जहां वे Gemini प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग हेड थे।
- इसके बाद Microsoft में AI के कॉर्पोरेट Vice President बने।
- वे DeepMind जैसी प्रतिष्ठित AI टीमों में भी शामिल रहे।
अमर अब Apple में Craig Federighi को रिपोर्ट करेंगे और कंपनी के बड़े AI प्रोजेक्ट्स जैसे Foundation Models, Machine Learning Research और AI सुरक्षा के लिए नेतृत्व करेंगे।
Apple के AI प्रमुख जॉन जियानांड्रिया होंगे रिटायर
Apple के मौजूदा AI प्रमुख John Giannandrea साल 2026 की शुरुआत में रिटायर होंगे।
उन्होंने 2018 में Google से Apple में जॉइन किया था और Siri और अन्य AI सुविधाओं को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी संभाली। रिटायर होने के बाद वे सलाहकार के रूप में कंपनी में जुड़े रहेंगे।
Apple को AI में चुनौतियाँ
पिछले कुछ सालों में Apple AI के क्षेत्र में अपने प्रतिस्पर्धियों जैसे Google, Microsoft और OpenAI से पीछे रहा।
- नया Siri समय पर लॉन्च नहीं हो सका।
- AI प्रोडक्ट्स में देरी और रिसर्च में धीमापन देखे गए।
- CEO Tim Cook ने हाल ही में AI को “डीप टेक्नोलॉजी” बताया और कंपनी ने OpenAI के साथ साझेदारी की है, जिससे ChatGPT जैसी तकनीकें Apple प्रोडक्ट्स में इंटीग्रेट की जा रही हैं।
















Leave a Reply