31 जवानों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल
बुधवार, 30 जुलाई को चमोली जिले के सोनला-नंदप्रयाग मार्ग पर सेना के जवानों को ले जा रही एक बस 14PA3033 हादसे का शिकार हो गई।
जोशीमठ से रायवाला जा रही यह बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में कुल 31 जवान सवार थे, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जवानों को तुरंत कर्णप्रयाग चिकित्सालय भेजा गया, जबकि हल्की चोट वाले जवानों का मौके पर प्राथमिक उपचार किया गया। दुर्घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस के अचानक अनियंत्रित हो जाने से यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही चमोली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए घायल जवानों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही हल्की चोट वाले जवानों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।

Leave a Reply