नगर के कई स्थानों पर आम में लोग ले रहे अलाव का फायदा
मौसम के करवट बदलने के साथ ही जनपद में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशानुसार नगरपालिका गौचर द्वारा भी नगर क्षेत्र में शीतकाल में सर्द मौसम को देखते हुऐ नगर मुख्य स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी गई है।
नगरपालिका गौचर के अधिशासी अधिकारी हेमन्त चौहान ने बताया कि नगरपालिका परिषद गौचर ने ठंड को देखते हुऐ वर्तमान में नगर के मुख्य बाजार, टैक्सी स्टैंड, रामा मार्केट में पिछले दो दिनों से अलाव जलाने की व्यवस्था कर रखी है। जिसका आम लोग सुबह और शाम को फायदा उठा रहे।

निवर्तमान पालिका पार्षद एवं गो सेवा आयोग के प्रदेश सदस्य अनिल नेगी ने कहा कि नगरपालिका की इस व्यवस्था का ठंड में ठिठुरते लोग फायदा उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पालिका को अन्य जरूरी जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए। पालिका कर्मी रघुनाथ सिंह खत्री ने बताया कि परसों पांच क्विंटल लकड़ी लाये थे। टाल में लकड़ी उपलब्ध होने पर और लकड़ी लाई जा रही है।















डायट गौचर में पांच दिवसीय प्रवक्ता सेवारत प्रशिक्षण संपन्न - रीजनल रिपोर्टर
[…] जिलाधिकारी के आदेशानुसार नगरपालिका ग… https://regionalreporter.in/arrangements-are-being-made-for-lighting-bonfires-in-gauchar-municipality/ https://youtu.be/0ab7E1Heh_s?si=MeMEOa4fkQgtrREF Share this… […]