रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

जिलाधिकारी के आदेशानुसार नगरपालिका गौचर में हो रही है अलाव जलनें की व्यवस्था

नगर के कई स्थानों पर आम में लोग ले रहे अलाव का फायदा
मौसम के करवट बदलने के साथ ही जनपद में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड

जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशानुसार नगरपालिका गौचर द्वारा भी नगर क्षेत्र में शीतकाल में सर्द मौसम को देखते हुऐ नगर मुख्य स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी गई है।

Test ad
TEST ad

नगरपालिका गौचर के अधिशासी अधिकारी हेमन्त चौहान ने बताया कि नगरपालिका परिषद गौचर ने ठंड को देखते हुऐ वर्तमान में नगर के मुख्य बाजार, टैक्सी स्टैंड, रामा मार्केट में पिछले दो दिनों से अलाव जलाने की व्यवस्था कर रखी है। जिसका आम लोग सुबह और शाम को फायदा उठा रहे।

निवर्तमान पालिका पार्षद एवं गो सेवा आयोग के प्रदेश सदस्य अनिल नेगी ने कहा कि नगरपालिका की इस व्यवस्था का ठंड में ठिठुरते लोग फायदा उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पालिका को अन्य जरूरी जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए। पालिका कर्मी रघुनाथ सिंह खत्री ने बताया कि परसों पांच क्विंटल लकड़ी लाये थे। टाल में लकड़ी उपलब्ध होने पर और लकड़ी लाई जा रही है।

https://regionalreporter.in/ongc-retired-engineer-murder-case/
https://youtu.be/kqAhhGgJPzE?si=9woac_uIVJXDE6HX
अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: