प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा –

श्रद्धांजलि देने वालों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा, गजेंद्र सिंह शेखावत, किरेन रिजिजू, जदयू सांसद संजय झा और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष रेखा गुप्ता सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी X पर संदेश साझा करते हुए लिखा –
“मैं अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उन्होंने अपना सारा जीवन एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के संकल्प के साथ काम किया। राष्ट्र उनके अभूतपूर्व योगदान को हमेशा याद रखेगा।”
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत सैकड़ों लोगों ने भी ‘सदैव अटल’ समाधि स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया।
‘सदैव अटल’ स्मारक की खासियत
आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय के अनुसार, इस समाधि स्थल में नौ वर्गाकार काले पॉलिश वाले ग्रेनाइट पत्थरों का मंच है, जिसके बीच में एक ‘दीपक’ स्थापित है। यह नौ संख्या नवरस, नवरात्र और नवग्रह का प्रतीक मानी जाती है।
स्मारक के चारों ओर नौ दीवारें बनी हैं, जिन पर वाजपेयी जी की कविताएँ और लेख अंकित हैं। इस स्मारक का निर्माण अटल स्मृति न्यास सोसाइटी की पहल पर सीपीडब्ल्यूडी द्वारा किया गया था, जिसकी लागत पूरी तरह सोसाइटी ने वहन की।
अटल जी का जीवन और योगदान
25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने। वे पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे।
उन्होंने 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री पद संभाला, फिर 1998 से 2004 तक देश का नेतृत्व किया। वाजपेयी 1977 से 1979 तक विदेश मंत्री भी रहे। कवि, पत्रकार और सशक्त वक्ता के रूप में उनकी पहचान हमेशा याद की जाएगी।
अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में हुआ था।
Leave a Reply