रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव परिणाम पर रोक

कोर्ट के आदेश के बाद होगा ऐलान

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव का परिणाम फिलहाल रोक दिया गया है। मतगणना पूरी होने के बावजूद परिणाम सीलबंद लिफाफे में सुरक्षित रखे गए हैं। अब 18 अगस्त को उत्तराखंड हाईकोर्ट की सुनवाई के बाद ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान हाईकोर्ट के आदेश के चलते मतदान प्रक्रिया पर रोक लगाई गई थी।

हालांकि, आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान के बाद मतगणना कराई गई, लेकिन परिणाम घोषित नहीं किया गया। सभी दस्तावेज और परिणाम डबल लॉक में सुरक्षित हैं।

नियमावली में स्पष्ट प्रावधान नहीं

डीईओ ने स्पष्ट किया कि नियमावली में मतदान स्थगित या रद्द करने का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए आयोग ने नियमों के अनुसार मतगणना कराने के निर्देश दिए थे। जिन पांच सदस्यों ने अब तक मतदान नहीं किया है, उन्हें प्रक्रिया में शामिल करने का निर्णय भी हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही होगा।

चुनाव के दौरान हंगामा

14 अगस्त को हुए मतदान के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हुए। दोनों दलों ने एक-दूसरे पर जिला पंचायत सदस्यों को “गायब” करने का आरोप लगाया। कांग्रेस इस मामले में हाईकोर्ट पहुंची, जिसके बाद कोर्ट ने मतदान पर रोक का आदेश दिया था।

इसी बीच, बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था।

https://regionalreporter.in/hearing-on-the-petition-to-stay-the-order-on-stray-dogs-in-the-supreme-court/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=T42fcvMjwPivkFxW
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: