रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हरिद्वार के भगवानपुर ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल निलंबित

देशराज कर्णवाल पर आरोप

हरिद्वार जनपद के भगवानपुर ब्लॉक में प्रशासनिक हलचल के बीच ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल को उनके पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उन पर आरोप है कि उनके ताऊ और दर्जाधारी राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ही उनके स्थान पर ब्लॉक प्रमुख के कार्यों का संचालन कर रहे थे।

निलंबन के बाद, भगवानपुर ब्लॉक के प्रशासनिक और वित्तीय कार्यों की देखरेख के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

इसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा सिंह, मनीषा त्यागी और राम सिंह को शामिल किया गया है। समिति शनिवार से ब्लॉक के सभी कार्यों का संचालन करेगी।

विधायक ममता राकेश ने क्षेत्र पंचायत की बैठकों के दौरान यह मुद्दा उठाया था कि ब्लॉक प्रमुख की जगह देशराज कर्णवाल ही सवालों के जवाब देते हैं और सभा को संबोधित करते हैं।

यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से भी चर्चा में आया था, जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू की।

https://regionalreporter.in/high-court-order-on-retirement-age-of-teachers/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=2lEErnAokd320pmB
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: