रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सारी गांव में धूमधाम से मनाया गया भगवती नन्दा मेला

बगडवाल नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र

विश्व विख्यात पर्यटक स्थल देवरियाताल की तलहटी और प्रकृति की सुरम्य वादियों में बसे पर्यटक गांव सारी में सोमवार को भगवती नन्दा मेला पारंपरिक रीति-रिवाजों, पौराणिक जागरों और बगडवाल नृत्य के साथ धूमधाम से मनाया गया।

मेले में ग्रामीणों, धियाणियों और देश-विदेश से आए सैलानियों ने भाग लिया।

मेले में केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भगवती नन्दा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और विश्व समृद्धि की कामना की।

मंगलवार को भगवती नन्दा सारी गांव से भावुक क्षणों के बीच मक्कूमठ के लिए प्रस्थान करेंगी, जहां वह भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल पर जगत कल्याण के लिए तपस्या करेंगी।

नवरात्र की अष्टमी पर आरंभ हुई परंपरा

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवरात्र की अष्टमी को मक्कूमठ स्थित मंदिर से भगवती नन्दा की भोग मूर्ति को बाहर निकाला गया।

इसके बाद देवी की यात्रा कांडा, हुड्डू, उषाडा और दैड़ा होते हुए रविवार देर शाम उनके मामा मैती गांव सारी पहुंचने पर संपन्न हुई। पंचायत चौक में ग्रामीणों ने परंपरा अनुसार पूजा सामग्री अर्पित कर मनौती मांगी।

रविवार रातभर गांव में पौराणिक जागर और नृत्य का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने देवी की महिमा का गुणगान किया।

सोमवार सुबह ब्रह्म बेला में पंचांग पूजन के तहत भगवती नन्दा, तृतीय केदार तुंगनाथ और तेतीस कोटि देवी-देवताओं का आवाहन किया गया।

इस अवसर पर रघुवीर नेगी, मुरली नेगी, दिलवर नेगी, दिलवर भट्ट और कुलदीप नेगी ने जागर गायन में विशेष भूमिका निभाई।

दोपहर बाद आयोजित बगडवाल नृत्य मेले का मुख्य आकर्षण रहा। इसमें ग्रामीणों ने जीतू बगडवाल, छोटा बगडवाल, भगवती नन्दा, सोबनी और मौलू कामेण के पश्वा की भूमिकाएं निभाईं।

पूर्व सूचना अधिकारी गजपाल भट्ट ने बताया कि सारी गांव में भगवती नन्दा आगमन की परंपरा युगों पुरानी है और इससे ग्रामीणों में उत्साह व उमंग बनी रहती है।

नन्दा देवी मेला समिति अध्यक्ष जगदीश सिंह नेगी ने कहा कि आने वाले वर्षों में नन्दा देवी मेले को और भव्य रूप से मनाने की सामूहिक पहल की जाएगी।

प्रधान उषाडा प्रतिपाल बजवाल और पूर्व प्रधान दैड़ा योगेंद्र नेगी ने बताया कि भगवती नन्दा के आगमन से क्षेत्र में खुशहाली और सौहार्द का वातावरण बनता है।

कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य भरत सिंह नेगी, पूर्व प्रधान मनोरमा देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष धर्मेंद्र भट्ट, पूर्व महिला मंगल दल अध्यक्ष मंजू देवी, अंकित नेगी, हनुमंत नेगी, आनंद नेगी, देवेंद्र नेगी, जसवीर नेगी समेत बड़ी संख्या में धियाणियां, प्रवासी, जनप्रतिनिधि, पर्यटक और ग्रामीण मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/nobel-prize-in-medicine-2025-announced/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=QEZwSA01Lip8mr1u
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: