थलीसैंण, पाबौं और खिर्सू ब्लॉकों में बीजेपी के बनेंगे प्रमुख — डॉ. धन सिंह रावत।
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। इसलिए थलीसैंण, पाबौ और खिर्सू तीनों ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा के लोग ही आसीन होंगे।
डॉ. रावत ने बताया कि जिस प्रकार से जनता का समर्थन बीजेपी को मिल रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में ज़िला पंचायत अध्यक्ष का पद भी भारतीय जनता पार्टी के ही खाते में जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जीत पार्टी की नीतियों, कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनसेवा के संकल्प का परिणाम है।
उन्होंने सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को दिल से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. रावत ने विश्वास जताया कि नव-निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकास के पथ पर सबका साथ, सबका विकास” के संकल्प को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे।
यह जीत न केवल पार्टी के लिए गर्व का विषय है, बल्कि क्षेत्रीय विकास और जनकल्याण के लिए नई दिशा प्रदान करने वाली भी है – गणेश भट्ट , जिला मीडिया प्रभारी, पौड़ी गढ़वाल।
Leave a Reply