रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

JEE Main 2026: अब परीक्षा में नहीं मिलेगा कैलकुलेटर

इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए देशभर में आयोजित होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा JEE Main 2026 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बड़ा बदलाव किया है।

आवेदन शुरू होने के महज दूसरे दिन ही एनटीए ने इनफॉर्मेशन बुलेटिन में संशोधन करते हुए वर्चुअल कैलकुलेटर की सुविधा खत्म कर दी है।

एनटीए ने वापस लिया वर्चुअल कैलकुलेटर का प्रावधान

एनटीए ने 31 अक्टूबर की रात को JEE Main 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इसके साथ जारी इनफॉर्मेशन बुलेटिन में यह लिखा गया था कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान बेसिक वर्चुअल कैलकुलेटर की सुविधा दी जाएगी।

हालांकि, अगले ही दिन एजेंसी ने नया नोटिफिकेशन जारी कर यह स्पष्ट किया कि यह जानकारी टाइपोग्राफिकल गलती के कारण शामिल हो गई थी। अब किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर परीक्षा में मान्य नहीं होगा।

एनटीए ने दी स्पष्टीकरण

एनटीए ने कहा कि जेईई-मेन “जेनरिक टेस्ट” नहीं है, बल्कि यह एक कॉन्सेप्ट-बेस्ड परीक्षा है, जिसमें छात्रों की गणना क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है। इसलिए इसमें कैलकुलेटर का प्रयोग परीक्षा की भावना के विपरीत है।

आवेदन प्रक्रिया जारी

जेईई-मेन 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 27 नवंबर तक चलेगी।

सूत्रों के अनुसार, अब तक एक लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं, जबकि इस बार करीब 15 लाख से ज्यादा आवेदन आने की संभावना है।

परीक्षा का शेड्यूल

एनटीए के अनुसार, जेईई-मेन परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी —

  • पहला सत्र: 21 से 30 जनवरी 2026
  • दूसरा सत्र: 2 से 9 अप्रैल 2026

पहले सत्र का परिणाम 12 फरवरी, और फाइनल रैंक के साथ दूसरे सत्र का परिणाम 20 अप्रैल 2026 को जारी किया जाएगा।

https://regionalreporter.in/recruitment-process-for-2100-assistant-teacher-posts-in-uttarakhand-soon/
https://youtu.be/VIhdFKn4IL0?si=vKyY1XuR7Fpni8AM
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: