चालक की मौत – पांच लोग घायल
उत्तराखंड के केदारनाथ हाईवे पर रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। कुंड क्षेत्र के काकड़ागाड़ के पास अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से एक कार अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में जा समाई।
विस्तार
जानकारी के अनुसार हादसा रविवार 5 अक्टूबर की शाम करीब 5:48 बजे हुआ। गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही UP 32 JB 0101 नंबर की कार जब काकड़ागाड़ के पास पहुंची, तभी ऊपर से बड़े पत्थर गिरने लगे।
एक पत्थर कार पर आ गिरा, जिससे वाहन सड़क किनारे फिसलते हुए सीधे नदी में जा गिरा। कार के गिरते ही मौके पर हड़कंप मच गया और राहगीरों ने तत्काल पुलिस व बचाव दल को सूचना दी।
हादसे की सूचना मिलते ही SDRF और DDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और नदी में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि लगातार पत्थर गिरने के बावजूद टीम ने जोखिम उठाकर सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।
हादसे में चालक मुकेश कुमार (40 वर्ष) निवासी बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई।
कार में कुल छह लोग सवार थे — जिनमें पांच यात्री घायल हो गए। रेस्क्यू टीम ने सभी को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायलों की पहचान
- अंजलि मौर्य (32) पत्नी मुकेश कुमार
- अमोली मौर्य (5) पुत्री मुकेश कुमार
- अरुण मौर्य (40) पुत्र कुंज बिहारी मौर्य
- रचना मौर्य, पत्नी अरुण मौर्य
- पिहू मौर्य (2.5 वर्ष) पुत्री अरुण मौर्य
सभी घायल उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Leave a Reply