रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

यहां दो शिक्षकों पर छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज

उत्तराखंड में मामला पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज का मामला सामने आया है। जहां दो अध्यापकों ने छात्रा से अश्लील हरकत हरकत और छेड़छाड़ का प्रयास किया और किसी को बताने पर फेल करने की धमकी दी।

Test ad
TEST ad

विस्तार

11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने धुमाकोट थाने में एक तहरीर दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि, उनकी बेटी के साथ स्कूल के दो शिक्षकों ने अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने का प्रयास किया साथ ही यह बात किसी को बताने पर फेल करने की धमकी भी दी।

पीड़िता का आरोप है कि 28, दिसंबर 2024 को एक शिक्षक ने छेड़खानी का प्रयास किया। इसके बाद 31 दिसंबर, 2024 को दूसरे शिक्षक ने भी अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने का प्रयास किया।

वहीं, इस घटना के बाद छात्रा गुमसुम रहने लगी तथा स्कूल जाने से भी मना करने लगी। परिजनों द्वारा पूछने पर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद परिजन सीधे धुमाकोट थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

फिलहाल, पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद दोनों शिक्षकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक अभिभावक अध्यापक संघ के माध्यम से स्कूल में नियुक्त किए गए थे। शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में जांच शुरू करने और दोषी पाए जाने पर शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

https://regionalreporter.in/a-4-storey-building-under-construction-collapsed-in-delhis-kaushik-enclave/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=piHM2r4uKjUoPv5C
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: