रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

चमोली जिले के स्वाड़ गांव में जल्द खुलेगा केंद्रीय विद्यालय

गढ़वाल संसद अनिल बलूनी की पहल पर सैनिक बाहुल्य क्षेत्र स्वाड़ में केंद्रीय विद्यालय का संचालन शुरू होगा केंद्रीय कैबिनेट और केंद्रीय विद्यालय संगठन से मिली मंजूरी।

चमोली जिले के स्वाड़ गांव में केंद्रीय विद्यालय खोलने का रास्ता साफ हो गया है। लंबे समय से हो रहे प्रयासों को सफलता मिलते हुए केंद्रीय कैबिनेट की स्वीकृति के बाद अब केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भी विद्यालय स्थापना के लिए निर्देश पत्र जारी कर दिया है।

इस निर्णय के बाद जल्द ही सैनिक बाहुल्य क्षेत्र स्वाड़ में केंद्रीय विद्यालय का संचालन शुरू होगा। इससे न केवल स्वाड़, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी और उनका भविष्य संवरने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के वर्षों से किए जा रहे अथक प्रयासों को इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय जाता है। क्षेत्रवासियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार का आभार जताया है।

https://regionalreporter.in/life-imprisonment-prisoner-absconding-from-nepal-arrested-at-india-nepal-border/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=anKGmKvf8MpNz8xd
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: