चमोली जनपद में देर रात से हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर नीती घाटी के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मलारी हाईवे पर तमक नाले में आई बाढ़ से मोटर पुल बह गया, जिससे घाटी का अन्य क्षेत्रों से संपर्क पूरी तरह से कट गया है।
लाता गांव के पास चट्टान खिसकने से यह हाईवे पिछले तीन दिनों से बंद था, जिसे शनिवार को 56 घंटे बाद खोला गया था। हाईवे खुलने से नीती घाटी के ग्रामीणों के साथ सेना और आईटीबीपी के जवानों ने भी राहत की सांस ली थी।
लेकिन रविवार, 31 अगस्त को तमक नाले में पुल बह जाने से एक बार फिर आवाजाही बाधित हो गई।
इस बीच, नीती घाटी के गांवों में इन दिनों ग्रामीण अपने आराध्य देवताओं की पूजा कर रहे हैं। पूजा में शामिल होने के लिए बाहर से भी लोग गांव पहुंचते हैं, लेकिन हाईवे बाधित होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply