रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

16 साल से कम उम्र वाले बच्चे सोशल मीडिया पर होंगे बैन: ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इस बारे में अगले सप्ताह विधेयक पेश किया जाएगा। इसके पहले शुक्रवार 8 नवम्बर को देश के सभी राज्यों ने प्रतिबंध को समर्थन देने का फैसला किया है।

Test ad
TEST ad

विस्तार

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। बैन लगाते हुए उन्होंने कहा कि फेसबुक और टिकटॉक जैसे प्लेटफार्मों के प्रभाव से “हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है।”

प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा कि अगर रेगुलेटर्स को पता चला कि युवा यूजर इस नियम को तोड़ रहे हैं तो इसके लिए टेक जायंट को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उनपर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। 

उनका कहना था कि यह बच्चों के पेरेंट्स की जिम्मेदारी नहीं होगी। क्योंकि वे पहले से ही बच्चों की ऑनलाइन लाइन सिक्योरिटी को लेकर चिंतिंत हैं। ऐसे में अगर 16 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं तो जुर्माना माता-पिता या युवाओं पर नहीं होगा।

ये शायद दुनिया में पहली बार होगा जब किसी देश की सरकार एक निश्चित उम्र से कम के लोगों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाएगी। ऑस्ट्रेलिया में ऐसा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 16 साल के कम उम्र के किशोरों के एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

प्रतिबंध कैसे काम करेगा

सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंध उन युवाओं पर लागू नहीं होगा जो पहले से ही सोशल मीडिया पर हैं। इसके साथ ही माता-पिता की सहमति के आधार पर कोई छूट नहीं होगी। कम उम्र के यूजर्स की पहुंच को रोकने के लिए उपाय लागू करने की जिम्मेदारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगी।

https://regionalreporter.in/supreme-courts-decision-on-amus-minority-status/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=HvHow88nyMSfxW5E
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: