रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

नैनीताल सूखताल पंप हाउस में क्लोरीन गैस लीक, कई लोग हॉस्पिटल में भर्ती

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

नैनीताल जिले के सूखताल पंप हाउस के पास अचानक क्लोरीन गैस के रिसाव की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। जिसके चलते कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार, 12 सितम्बर शाम नैनीताल के सूखताल जल संस्थान पंप हाउस में रखे सिलेंडर से क्लोरीन गैस लीक होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रिसाव इतना भयानक था कि चंद मिनटों में ही आस-पास रहने वाले लोगों की तबीयत खराब होने लगी। लोगों को उल्टी, चक्कर आने लगे और वे बेहोश होने लगे।

अधिकारियों को सूचना मिलते ही प्रशासन राहत बचाव कार्य किया गया। आस-पास के सभी घरों को तुरंत खाली करवाया गया।। बचाव टीमों द्वारा स्थिति को नियंत्रण में लाकर राहत बचाव का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं।

अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि क्लोरीन गैस को बेकिंग सोडा के साथ रासायनिक क्रिया कर निष्प्रभावी किया जाता है। क्षेत्र में गहरा गड्ढा कर करीब एक कुंतल गैस सिलेंडर को डिस्पोज किया गया। जिसके बाद गैस रिसाव बंद हुआ।

क्लोरीन गैस के रिसाव से 6 लोगों की तबीयत बिगड़ी 

नैनीताल में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना के बाद सूखाताल इलाके में रह रहे 6 लोग इसकी चपेट में आ गए। इनमें दो नैनीताल के पत्रकार अफजल फौजी और गुड्डू सिंह ठठोला भी थे। सभी को बीडी पांडे जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अफजल फौजी और गुड्डू सिंह को छुट्टी दे दी जबकि अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

इस मौके पर हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, सुमित पांडेय सीओ भवाली, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हरपाल सिंह, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग तथा प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही।

https://regionalreporter.in/kejriwal-gets-bail-in-cbi-case-related-to-liquor-policy/
https://youtu.be/qk_ZpqngCAE?si=1_UvX2UWZ9fmVc3c
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: