रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गढ़वाल विश्वविद्यालय में ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान का शुभारंभ

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

Test ad
TEST ad

भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा 2024 ” स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” अभियान का शुभारंभ हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल द्वारा किया गया।

इस समारोह में गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. नारायण सिंह पवार, छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी, वित्त अधिकारी डॉ. ए. के. ध्यानी, डॉ एस. एस. बिष्ट प्रभारी खेल निदेशक मौजूद थे।

इस संपूर्ण अभियान के नोडल अफ़सर मोहित सिंह बिष्ट (सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा) के नेतृत्व में अभियान समिति के अन्य संयोजक डॉ. नरेश कुमार, डॉ. सुमित गैरोला, डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. सपना सेन, डॉ. मुकुल पंत, डॉ गांधी चौहान, डॉ. सुरेंद्र कुंवर, डॉ. राकेश नेगी के अलावा बिड़ला परिसर क्रीड़ा सचिव वंदना डोभाल, डॉ. नागेंद्र, रमेश रावत, सुदीप कुमार, विनोद सेमवाल, अशोक आदि भी सम्मिलित हुए।

कुलपति महोदया ने सभी समिति सदस्यों से महत्वपूर्ण वार्ता करने के उपरांत इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की शुभकामना दी।

गढ़वाल विश्वविद्यालय में ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान का शुभारंभ
https://regionalreporter.in/civic-felicitation-and-honour-ceremony/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=DlPxjyhh-AiCiwZC
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: