46 की मौत, 250 से अधिक लोग लापता
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार, 14 अगस्त को भीषण प्राकृतिक आपदा ने भारी तबाही मचाई। जिले के चिशोती गांव में सुबह करीब 11:30 बजे बादल फटने की घटना के बाद आए सैलाब ने पूरे इलाके को तबाह कर दिया।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में सीआरपीएफ के दो जवानों समेत 46 लोगों की मौत हो चुकी है, 120 से अधिक घायल हैं, और 250 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
मचैल माता यात्रा बना कारण
चिशोती गांव, जो मचैल माता यात्रा का प्रमुख पड़ाव है, उस वक्त श्रद्धालुओं से भरा हुआ था। करीब 9,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित मचैल माता मंदिर की यात्रा के लिए हर साल हजारों लोग यहां आते हैं। यात्रा मार्ग पर लंगर, तंबू और दुकानों की भरमार थी, जो इस आपदा की चपेट में आ गए। तेज बहाव में सैकड़ों टेंट, दुकानें, सड़कें और पुल बह गए।
स्थानीय विधायक और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने बताया कि मचैल यात्रा के कारण वहां हजारों लोग मौजूद थे, और स्थिति बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि “क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है, कई दुकानें और टेंट बह गए हैं।”

बचाव कार्य जारी, खराब मौसम बनी बाधा
प्रशासन, सेना, वायुसेना, NDRF, SDRF और स्थानीय पुलिस की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। अब तक 167 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने बताया, “हमें सुबह सूचना मिली कि चिशोती गांव में बादल फटा है। रेस्क्यू टीमें सक्रिय हैं। वायुसेना और सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है।”

केंद्र सरकार सतर्क, पीएम और गृहमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। अमित शाह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बातचीत कर राहत कार्यों की जानकारी ली।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी किश्तवाड़ के डीसी से स्थिति की जानकारी ली और कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार की हरसंभव मदद कर रही है।
प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जिले में कंट्रोल रूम और हेल्पडेस्क सक्रिय कर दिए हैं। लापता लोगों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।


Leave a Reply