रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

जल संस्थान के हालात अद्भुद अविश्वसनीय अकल्पनीय : ना पहुंचा नल, ना आया पानी, पहुंचा सिर्फ बिल और नोटिस

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

जी हां खबर कुछ ऐसी है जिस पर पहले विश्वास नहीं हो रहा लेकिन उत्तराखंड में सरकारी विभागों के हालात क्या है यह हर कोई जानता है यहां के विभाग और कार्यालय लंबे समय से लापरवाहियों के कारण पूरे जगत में विख्यात है। https://regionalreporter.in/25-flights-including-delhi-mumbai-approved-in-summer-schedule/

इस बार मामला जल संस्थान की लापरवाही का है, जनपद नैनीताल के ग्रामीणों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जब कनेक्शन के लिए आवेदन किया तो आज तक उनके घर में ना तो नल पहुंचा है ना कनेक्शन ना ही उस जल जीवन मिशन के नल में पानी, लेकिन उनके घर में पहुंचा 3000 से 5000 का बिल और बिल जमा न करने पर कनेक्शन काट देने का नोटिस

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसके लिए आवेदन किया कनेक्शन अब तक नहीं लगा है लेकिन बिल और नोटिस लगातार दिए जा रहे हैं। जब इसकी शिकायत उन्होंने सीएम पोर्टल पर करी तो विभाग द्वारा शिकायत को वापसी लेने पर कनेक्शन करने एवं बिल माफ करने की बात कही परंतु वह भी विभाग करना सका। अब यहां पर सवाल यह खड़ा होता है कि क्या जल संस्थान को देखने वाला कोई नहीं है ?

क्या बड़े-बड़े मंचों से योजनाओं की घोषणा कर देना ही सब कुछ है धरातल पर उसके हालात क्या है इसके लिए आखिर कार्य प्रणाली निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार किसे माना जाए।

Website |  + posts
3 comments
अनियंत्रित कार खाई में गिरी, छह लोगों की दर्दनाक मौत Uncontrolled car fell into ditch, six people died tragically - रीजनल रिपोर्टर

[…] उत्तरकाशी के हणस्यूं गांव के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार सात लोगों में से छह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। सभी मृतक एक ही गांव के पाए गए हैं, जबकि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत इस हादसे में हुई है। https://regionalreporter.in/condition-of-jal-sansthan-is-amazing-unbelievable-and-unimaginable/ […]

हल्द्वानी बाल लेखन कार्यशाला का समापन Haldwani children's writing workshop concludes - रीजनल रिपोर्टर

[…] हल्द्वानी। अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी, भारत ज्ञान विज्ञान समिति तथा हल्द्वानी किताब कौतिक के संयुक्त तत्वावधान में एच एन इंटर कालेज हल्द्वानी में आयोजित बाल लेखन कार्यशाला के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित बाल कवि सम्मेलन में बच्चों ने हल्द्वानी, किताब कौतिक, कार्यशाला, मोबाइल, पुस्तक, अनुशासन, घर के बूढ़े आदि विषयों पर तैयार स्वरचित कविताएं सुनाई। https://regionalreporter.in/condition-of-jal-sansthan-is-amazing-unbelievable-and-unimaginable/ […]

एक पशु सेवक का जाना departure of a cattleman - रीजनल रिपोर्टर

[…] लाला गिरीश अग्रवाल थे मजदूरों और गरीब विद्यार्थियों के लिए मसीहारीजनल रिपोर्टर ब्यूरोश्रीनगर के अपर बाजार में आवारा पशुओं का जमावड़ा देख भले ही कोई भी व्यक्ति मुंह फेर ले, लेकिन लाला गिरीश अग्रवाल उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते। उन्होंने अपनी सेवा में सिर्फ गाय ही नहीं, बल्कि सांड, कुत्ता, सांप, चूहे और न जाने किन-किन जानवरों को भी शुमार करके रखा। जहां भी वे सुनते कि सांप निकल आया है, एक डिब्बा लेकर पहुंच जाते, उसे पकड़ने, ताकि उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके। https://regionalreporter.in/condition-of-jal-sansthan-is-amazing-unbelievable-and-unimaginable/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: