आयोग अध्यक्ष की बर्खास्तगी और सीबीआई जांच की मांग
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक कांड को लेकर कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए और मुख्यमंत्री आवास कूच किया। कांग्रेस की मांग है कि पेपर लीक मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए।
इसके साथ ही आयोग के अध्यक्ष को तत्काल बर्खास्त करने और भर्ती परीक्षा को रद्द कर नई तिथि घोषित किए जाने की मांग भी उठाई गई।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का काम कर रही है।
कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास तक मार्च निकालते हुए जोरदार नारेबाजी की और सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
















Leave a Reply