रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास में आपराधिक क्रियाकलाप, ड्रग्स जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

निगम क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास में स्कूली छात्र-छात्राओं को आपराधिक क्रियाकलापों से बचने के, ट्रैफिक नियमों व ड्रग्स जागरुकता के सम्बन्ध में श्रीनगर पुलिस ने किया जागरूक।

Test ad
TEST ad

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में युवा पीढ़ी को नशे से होने वाले दुष्प्रभाओं, साइबर क्राइम/फ्रॉड से बचने व ट्रैफिक नियमों का पालन किये जाने हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

इसी क्रम में उच्चाधिकारियों के निर्देशन में मंगलवार, 22 अप्रैल को रैनबो पब्लिक स्कूल चौरास के स्कूली छात्र-छात्राओं को आपराधिक क्रियाकलापों (साईबर अपराध आदि) से बचने के, ट्रैफिक नियमों व ड्रग्स जागरुकता के सम्बन्ध में श्रीनगर पुलिस से उ0नि0 मुकेश गैरोला प्रभारी चौकी श्रीकोट व हेड कान्स. चरण सिंह द्वारा जागरुक किया गया।

  1. साईबर फ्रॉड वर्तमान में देश की सर्वप्रथम समस्या बनी हुयी है, प्रत्येक व्यक्ति साईबर फ्रॉड का शिकार किसी न किसी रुप में हो रहा है। साईबर फ्रॉड में व्यक्ति कई प्रकार से आता है। अंजान व्यक्ति के ऑनलाईन वीडियो कॉलिंग व ऑडियो कॉलिंग को एवाईड करने के लिये प्रेरित किया गया।
  2. छात्र-छात्राओं को एण्ड्रोईड फोन का सही प्रकार से इस्तेमाल करने, मेल आई.डी. के पासवर्ड को सही तरीके से क्रियेट करने, सोशल साईट्स (इन्सटाग्राम, फेसबुक आदि) पर अपनी किसी भी निजी जानकारी शेयर न करने, पहचान वालों को ही फॉलो व फ्रैण्ड रिक्वेस्ट एक्सैप्ट करने के लिये प्रेरित किया गया।
  3. वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट नाम की कॉल व किसी भी कॉल आने पर 1930 व नजदीकी थाना, चौकी पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करने के लिये प्रेरित किया गया।
  4. इसी प्रकार स्कूली बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। साथ ही स्कूल में मौजूद परिजनों को नाबालिक बच्चों को बालिग होने तक वाहन न देने व यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये बच्चों को बिना ड्राईविंग लाईसेंस के बिना वाहन न चलाने के लिये प्रेरित किया गया|
  5. छात्र-छात्राओं को अच्छी पढ़ाई करने, पाजिटिव कार्य करने के टिप्स देकर अच्छे कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया।
  6. छात्र-छात्राओं से जागरुकता कार्यक्रम में जागरुक विषयों पर दी गयी जानकारी के सम्बन्ध में प्रश्नोत्तर कर मंच पर बुलाकर उत्साहवर्धन किया गया। जिनमें छात्रायें अम्बिका, अन्वेषा व छात्र अभिनव, रुद्राक्ष चमोली आदि द्वारा जवाब दिया गया।

इस मौके पर रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास की प्रधानाचार्य रेखा उनियाल, मैनैजर रिदिश उनियाल, अध्यापक व स्कूली छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

रैनबो पब्लिक स्कूल चौरास में विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए
https://regionalreporter.in/state-women-commission-vice-president-aishwarya-rawat-reached-talla-nagpur/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=i30WW8ja_4-1hLNS
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: