रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

देहरादून-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग

उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही देहरादून से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई।

पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और विमान को करीब एक घंटे तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद सुरक्षित रूप से वापस उतारा गया।

एयरपोर्ट डायरेक्टर भूपेश सी.एच. नेगी के अनुसार, मंगलवार शाम 6 बजे इंडिगो फ्लाइट IGO-6136 (A320) ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी।

उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान में तकनीकी दिक्कत सामने आई। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी और वापसी की अनुमति मांगी।

रनवे खाली कराया गया, दो फ्लाइटें डायवर्ट

स्थिति को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत रनवे खाली कराया।
इसी बीच दिल्ली-देहरादून (IG-0864) और मुंबई-देहरादून (IGO-5032) आने वाली दो फ्लाइटों को आसमान से ही दिल्ली की ओर डायवर्ट कर दिया गया।

एक घंटे तक आसमान में मंडराता रहा विमान

विमान जौलीग्रांट के ऊपर करीब एक घंटे तक सुरक्षा जांच और संतुलन बनाए रखते हुए उड़ान भरता रहा।
अंततः शाम 6 बजकर 59 मिनट पर फ्लाइट को सुरक्षित रूप से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।

यात्रियों की सुरक्षा और प्रबंधन

डायरेक्टर भूपेश नेगी ने बताया कि इंडिगो टीम और एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की पूरी देखभाल की।
AAI (Airport Authority of India) की टीम भी मौके पर मौजूद रही और संचालन को सुचारु बनाए रखा।

उन्होंने कहा कि डायवर्ट की गई फ्लाइटों को बाद में दिल्ली से संचालित किया जाएगा, और एयरपोर्ट संचालन के घंटे बढ़ा दिए गए हैं ताकि सभी उड़ानें समय पर पूरी की जा सकें।

https://regionalreporter.in/one-day-chakka-jam-in-garhwal-on-29-october/

https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=F5QVJ6IIEw-0beU-
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: