रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

देहरादून ONGC चौक हादसे में एक साल बाद चार्जशीट दाखिल

500 पन्नों की चार्जशीट, 60 गवाह; ट्रायल जल्द शुरू होने की तैयारी

देहरादून के ओएनजीसी चौक पर 11 नवंबर 2024 की रात हुए दर्दनाक इनोवा-कंटेनर हादसे में 6 युवक-युवतियों की मौत के मामले में एक साल बाद अब बड़ी कार्रवाई हुई है।

कैंट कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक, वाहन मालिक और घटना के समय वाहन किराए पर लेने वाले आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

पुलिस ने 500 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट में 60 गवाह शामिल किए हैं।

क्या हुआ था उस रात

11 नवंबर 2024 की देर रात इनोवा कार की कंटेनर ट्रक से जोरदार भिड़ंत हुई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही छह युवाओं की मौत हो गई थी।

इनमें देहरादून की घर की इकलौती बेटी 20 वर्षीय कामाक्षी सिंघल भी शामिल थी।

हादसे में उनका एक साथी सिद्धेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हुआ और अब तक निजी अस्पताल में इलाजरत है। डॉक्टरों के अनुसार, एक साल बाद भी उसकी बोलने और समझने की क्षमता प्रभावित है।

पीड़ित परिवार के आरोप

घटना की पहली बरसी पर कामाक्षी के पिता व अधिवक्ता तुषार सिंघल ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए थे।

उनका आरोप था कि “पुलिस ने सिर्फ क्लीनर को पकड़कर मामला निपटा दिया, जबकि वास्तविक जिम्मेदारी कंटेनर मालिक और वाहन ऑपरेटर की थी।”

पीड़ित परिजनों ने लगातार मांग की कि असल दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

पुलिस ने अब चार्जशीट दाखिल की

कैंट कोतवाली प्रभारी कमल लूंठी के अनुसार, जिन तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर हुई है:

आरोपी:

  • राजकुमार — ट्रक चालक
  • नरेश — वाहन मालिक
  • अभिषेक — घटना के समय वाहन किराए पर लेने वाला

चार्जशीट में सबूत, वाहन की तकनीकी जांच रिपोर्ट, मेडिकल रिपोर्ट, प्रत्यक्षदर्शी बयान और स्थल निरीक्षण सभी शामिल हैं।

अब कोर्ट में ट्रायल शुरू होने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

इनोवा हादसे में मृतकों की सूची

  • गुनीत (19)
  • कुणाल कुकरेजा (23)
  • ऋषभ जैन (24)
  • नव्या गोयल (23)
  • अतुल अग्रवाल (24)
  • कामाक्षी सिंघल (20)

गंभीर घायल:

  • सिद्धेश अग्रवाल (अब भी उपचाराधीन)
https://regionalreporter.in/17-year-old-janvi-becomes-indias-most-guinness-record-holding-skater/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=HJTa-U2u0f5YbDl9
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: