रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

मध्यमहेश्वर ट्रैक पर देहरादून का युवक लापता, चौथे दिन भी नहीं मिला सुराग

SDRF–DDRF की संयुक्त टीमों का सर्च ऑपरेशन जारी, ड्रोन से भी की जा रही तलाशी

उत्तराखंड के लोकप्रिय मध्यमहेश्वर पैदल ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए गए 8 सदस्यों के दल में शामिल एक युवक के लापता होने से प्रशासन तथा स्थानीय टीमें चिंतित हैं।

देहरादून निवासी 22 वर्षीय वासू फरासी पिछले चार दिनों से लापता है और लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।

कैसे हुए लापता

10 नवंबर की रात लगभग 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि दोस्तों के साथ ट्रैकिंग पर गया वासू फरासी बीच रास्ते में समूह से बिछड़ गया और वापस नहीं लौटा।

दल के अन्य सदस्यों ने जब उसे खोजने का प्रयास किया, तो इलाके की दुर्गमता और अंधेरा होने के कारण वे सफल नहीं हो सके।

तुरंत शुरू हुआ रेस्क्यू अभियान

सूचना मिलते ही आपदा परिचालन केंद्र रुद्रप्रयाग ने तेजी दिखाते हुए राजस्व उपनिरीक्षक रांसी, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीमों को मौके पर भेजा।

इन सभी टीमों ने मिलकर रात में ही तलाशी शुरू की, जो अब चौथे दिन भी जारी है।

ड्रोन से सर्च, पगडंडी और आसपास के क्षेत्रों की तलाशी

टीमें इलाके की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच लगातार सर्च अभियान चला रही हैं।

दो ड्रोन कैमरों की मदद से घाटियों और दुर्गम ढलानों की निगरानी की जा रही है। ट्रैकिंग रूट के साथ-साथ संभावित वैकल्पिक रास्तों पर भी खोज की जा रही है।

स्थानीय गाइड और ग्रामीण भी इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं।

प्रशासन की कड़ी निगरानी

जिला प्रशासन लगातार मामले पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सर्च ऑपरेशन में किसी भी तरह की ढिलाई न हो और हर संभावित इलाके की जांच की जाए।

लगातार कई दिनों की खोजबीन के बावजूद वासू फरासी का कोई निश्चित सुराग नहीं मिला है। ट्रैक का मौसम और ऊबड़-खाबड़ भू-भाग सर्च ऑपरेशन को और चुनौतीपूर्ण बना रहा है।

https://regionalreporter.in/maithili-thakur-has-a-strong-lead-in-alinagar-seat/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=v3Nc-R15ddAEQpxI
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: