सीताराम बहुगुणा
श्रीनगर (गढ़वाल)। रोटरी क्लब श्रीनगर गढ़वाल द्वारा स्थानीय होटल में आयोजित भव्य समारोह में डॉक्टर्स डे के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सीनियर फिजिशियन डा. सुरेश कोठियाल एवं वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. गोविंद पुजारी को वोकेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। संयोजक रो डा. केके गुप्ता ने डॉक्टर्स डे के महत्व पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में डा. सुरेश कोठियाल ने कहा, “डॉक्टर्स डे महज एक तारीख नहीं, बल्कि वह दिन है जो सेवा, समर्पण और संघर्ष को सलाम करता है, जिसे हर डॉक्टर प्रतिदिन निभाता है।”

इस अवसर पर डा. दयाकृष्ण टम्टा, डा. सुशांत मिश्रा, डा. रचित गर्ग, डा. दिग्पाल दत्त, डा. अंकिता पैन्यूली, डा. मोहित सैनी, डा. गरिमा नैथानी, डा. निधि बहुगुणा, डा. मोहित कुमार, डा. प्रशांत मैठाणी, डा. शुभम बंगवाल, डा. शशांक ममगांई, डा. अर्पित बहुगुणा तथा डा. दिव्यांशु थपलियाल को भी सम्मानित किया गया।
असिस्टेंट गवर्नर रो बृजेश भट्ट ने रोटरी के उद्देश्यों और समाज में उसकी भूमिका की जानकारी दी। क्लब अध्यक्ष रो हिमांशु अग्रवाल ने सभी सम्मानित चिकित्सकों एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन रो खिलेंद्र चौधरी ने किया।

इस अवसर पर सचिव रो संजय रावत, कोषाध्यक्ष रो मनीष कोठियाल, रो नरेश नौटियाल, रो अनूप घिल्डियाल, रो एस.पी. घिल्डियाल, रो दिनेश जोशी, रो राहुल कपूर सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन उपस्थित रहे।
Leave a Reply