रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान से हुई सम्मानित डाॅ स्वाती नेगी

महाविद्यालय गोपेश्वर की विभागाध्यक्ष है डाॅ.स्वाति नेगी
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में कार्यरत बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति नेगी को उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान से नवाजा गया है। डिस्कवर उत्तराखंड 24 की ओर से संस्कृति विभाग दून के प्रेक्षाग्रह में आयोजित सम्मान समारोह में डाॅ. स्वाति नेगी को वर्ष 2023 के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने उत्तराखंड गौरव रत्न से सम्मानित किया गया।

https://regionalreporter.in/uttarakhands-son-martyred-in-kathua-terrorist-attack/
डाॅ स्वाती नेगी को मिला उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, संस्कृति एवं कला राज्यमंत्री मधु भट्ट और शिक्षाविद सुमन प्रकाश ध्यानी ने डाॅ. स्वाति नेगी को गुणवत्ता परक शिक्षण, नवाचारी प्रयोग, कक्षा में उन्नत प्रौद्योगिकी द्वारा संप्रेषण, योग का प्रचार एवं स्वच्छता अभियान के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया।

डाॅ. स्वाति द्वारा अभी तक शिक्षा के क्षेत्र में 06 पुस्तके एवं अनेक शोध पत्र प्रकाशित किया जा चुके हैं।

इन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अनेक शिक्षक शिक्षा कार्यशालाएं आयोजित की है।

https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=hThwvLV7T6-IqmH8
Website |  + posts
3 comments
shiv khankriyal

It is a reputed & reliable news portal of uttrakhand,
we hope it will maintain its partiality & quality of language in the news.
Thanx & regards

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: