जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आपदा प्रबंधन को लेकर कड़े निर्देश दिए
उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का कहर लगातार बना हुआ है। बीते दिनों चमोली जिले के थराली तहसील क्षेत्र में हुई बारिश ने जनजीवन को बाधित कर दिया और इलाके में व्यापक तबाही मचाई।
26 अगस्त को चमोली जिले में आपदा और बारिश की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है।
वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की और प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रभावित इलाकों में सड़क, पैदल मार्ग, विद्युत और पेयजल आपूर्ति शीघ्र बहाल करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है और भूस्खलन व अन्य आपदा संबंधी खतरों के मद्देनजर अधिकारी व कर्मचारी 15 सितंबर तक तैनाती स्थल पर उपस्थित रहें।
आपदा प्रबंधन में कड़े निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि बिना किसी जरूरी कारण और अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय न छोड़े। अधिकारियों और कर्मचारियों को आपदा के दृष्टिगत दिए गए तैनाती स्थल पर बने रहना अनिवार्य है। तैनाती स्थल पर अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राहत कार्यों के संसाधनों की सुनिश्चितता
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पोकलैंड, जेसीबी और वुड कटिंग मशीन सहित सभी राहत एवं बचाव उपकरणों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिला युवा कल्याण अधिकारी को खाना बनाने और वाहन चलाने में दक्ष PRD जवानों की पहचान करने का निर्देश दिया गया। तहसील और विकासखंड स्तर पर राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी की तैनाती भी सुनिश्चित करने को कहा गया।
राहत केंद्रों की व्यवस्था
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को राहत केंद्र कुलसारी और चेपड़ों में भोजन की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने और रसोई गैस के घर-घर वितरण की व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए।
पिछली आपदा और नुकसान
बता दें कि 22 अगस्त की रात को थराली तहसील मुख्यालय और आसपास के गांवों में हुई भारी बारिश ने आपदा का रूप ले लिया था। इस दौरान दो लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए। प्रभावित इलाकों में सड़कें टूट गईं और बुनियादी सेवाएं बाधित हुईं, जिससे राहत कार्यों को तुरंत सक्रिय करने की आवश्यकता थी

Leave a Reply