1 अगस्त 2025 देश की तीन सबसे प्रमुख प्रोफेशनल प्रवेश परीक्षाएं — CAT, NMAT और CLAT के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। MBA और Law में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इन परीक्षाओं के माध्यम से देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLUs) में प्रवेश पाया जा सकता है।
1. CAT 2025 (Common Admission Test)
आयोजक संस्थान: IIM Kozhikode
परीक्षा तिथि: 30 नवंबर 2025 (रविवार)
पंजीकरण अवधि: 1 अगस्त 2025 से 13 सितंबर 2025
पंजीकरण लिंक: iimcat.ac.in
CAT परीक्षा के ज़रिए देश के सभी IIMs और प्रमुख B-Schools में MBA पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। इस बार परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
2. NMAT 2025 (by GMAC)
परीक्षा विंडो: 5 नवंबर से 19 दिसंबर 2025
पंजीकरण तिथि: 1 अगस्त 2025
सेपरीक्षा मोड: केवल सेंटर-बेस्ड (इस बार होम बेस्ड रिमोट प्रॉक्टेड सुविधा नहीं)
पंजीकरण लिंक: mba.com/exams/nmat
NMAT परीक्षा के माध्यम से NMIMS Mumbai समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों में MBA और मैनेजमेंट से जुड़े पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकता है। परीक्षार्थी इस परीक्षा को तीन बार तक दे सकते हैं।
3. CLAT 2026 (Common Law Admission Test)
आयोजक: National Law Universities (Consortium of NLUs)
परीक्षा तिथि: 7 दिसंबर 2025 (रविवार)
पंजीकरण अवधि: 1 अगस्त से 15 अक्टूबर 2025
पंजीकरण लिंक: consortiumofnlus.ac.in
CLAT परीक्षा 5 वर्षीय BA LLB (UG) और 1 वर्षीय LLM (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। देश की 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLUs) में प्रवेश हेतु यह एकमात्र मानक परीक्षा है।
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=9EMh4N80dYjjdXrX
Leave a Reply