विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
भारती जोशी
देहरादून स्थित सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में संविधान दिवस के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे पूर्व इस श्रृंखला में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. सुमेर चंद ‘रवि’ ने कहा कि डॉ.अम्बेडकर तथा संविधान सभा के सदस्यों ने कई सालों तक एकजुट होकर संविधान का निर्माण किया, इसलिए हमें भारतीय लोकतंत्र के सबसे मजबूत शस्त्र ‘संविधान’ की गरिमा बनाए रखने के लिए सतत प्रयास करने चाहिए।
इन विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
- मूट कोर्ट प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ रिसर्चर टीम डी थर्ड ईयर
- बेस्ट मेमोरियल के लिए टीम आई के यासिन, अब्दुल, मोहीन सम्मानित
- बेस्ट मूटर अराधना चतुर्थ वर्ष
- उपविजेता टीम एच की पलक नेगी, रानी और मनीष
- विजेता टीम वी की अराधना, गार्गी, नन्दनी
- बेस्ट मेंटोर (उपविजेता) अमन दास
- बेस्ट मेंटोर (विजेता) सुनिधि सिंह
- सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता के पक्ष में विजेता संध्या तथा उपविजेता भारती रही। जबकि विपक्ष में शशांक विजेता रहे।
- क्लाइंट काउंसलिंग प्रतियोगिता में उपविजेता टीम अमन, सुनिधी एवं शकुन रहें। जबकि विजेता टीम में सुगंध, शिवांगी तथा जयदी रहे। जबकि, सर्वश्रेष्ठ क्लाइंट भारती तथा उपविजेता क्लांइट लक्ष रहे।
- पेपर प्रजेंटेंशन में स्वाती सिंह, सुगंध, भारती तथा सुनिधि सिंह ने स्थान पाया।
- पोर्टफोलियो किंग कम्पीटिशन में हर्ष, अजय तथा सौरभ की टीम उपविजेता तथा माधुर्य, गौतम व अनिरूद्ध की टीम विजेता रहीं
- माधुर्य अग्रवाल सर्वश्रेष्ठ प्रजेंटर तथा मोहित बोहरा सर्वश्रेष्ठ रिसर्चर रहे।
- प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम सेकुलर के हमजा, स्वाती, यासिर तथा काजल विजेता तथा टीम लिर्बटी के सुनिधी, आरिफ, अभिलाषा एवं रानी उपविजेता रहे।
- पैनल डिस्कशन में बेस्ट स्पीकर दिलशेर सिंह, दूसरे श्रेष्ठ स्पीकर सत्यजीत चौधरी तथा तीसरे स्पीकर के रूप में अमनदास को पुरस्कृत किया गया।
- श्रेष्ठ पैनलिस्ट में रामेश्वर बासू विजेता तथा प्रिंस शर्मा उपविजेता रहे।

लीगल विस्डम शोध पत्रिका का हुआ विमोचन
संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मौके पर “लीगल विजडम” शोध पत्रिका का विमोचन भी किया गया। देशभर के केन्द्रीय विद्यालयों तथा कॉलेजो के विद्यार्थियों के शोध पत्रों का प्रकाशन किया गया।
“लीगल विजडम” शोध पत्रिका में सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के पांचवें वर्ष के विद्यार्थियों अमन दास, सुनिधि सिंह तथा स्वाती सिंह के शोध पत्रों को भी शामिल किया गया है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार सिंह, सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के संरक्षक वी.के.माहेश्वरी, डॉ.शराफत अली, शिक्षक डॉ.तैय्यब अली, डॉ. पल्लवी गुसांई, रीजनल रिपोर्टर की संपादक गंगा असनोडा, प्रवेश कोहली, नेहा, डॉ. दिव्या जैन, तस्कीम रफत, वर्तिका शर्मा समेत कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
















Leave a Reply