रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

पहाड़ों पर बारिश का कहर: नैनीताल में वन दरोगा और महिला लापता

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदियां और गदेरे उफान पर हैं, जिसके चलते दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

नैनीताल जिले में अलग-अलग स्थानों पर दो लोग पानी के तेज बहाव में बह गए, जिनमें एक वन दरोगा और दूसरी एक ग्रामीण महिला शामिल हैं। दोनों की तलाश में एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें लगातार सर्च अभियान चला रही हैं।

बाइक समेत गदेरे में बहा वन दरोगा

बेतालघाट के डोलकोट गदेरे में बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे बड़ा हादसा हुआ। सिमलखा निवासी वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट अपने साथी के साथ बाइक से खैरना-बेतालघाट स्टेट हाईवे होते हुए घर लौट रहे थे। इसी दौरान गदेरा पार करते समय तेज बहाव में वे बाइक समेत बह गए।

उनका साथी किसी तरह जान बचाने में सफल रहा और शोर मचाने पर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए।

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और प्रशासनिक टीम रातभर रेस्क्यू अभियान चलाती रही, लेकिन अंधेरे और तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिल पाई। मौके पर दो जेसीबी की मदद से पानी का बहाव मोड़कर खोजबीन की जा रही है।

लापता महिला की तलाश में जुटे परिजन

ओखलकांडा में घास काटने गई महिला लापता

इसी तरह ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा बड़ौन तोक निवासी 50 वर्षीय तुलसी देवी, पत्नी तेजराम, गुरुवार को घर के पास बसोटिया नदी किनारे घास काटने गई थीं।

देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो नदी किनारे उनकी चप्पल और दरांती मिली। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि महिला बारिश के बीच नदी के तेज बहाव में बह गई होगी।

महिला की तलाश में एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया। मौके पर पहुंचे विधायक राम सिंह कैड़ा और एसडीएम धारी केएन गोस्वामी ने हालात की जानकारी ली। परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर भी दी है।

लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ी जिलों में खतरे की स्थिति बना दी है। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान नदियों-गदेरों को पार करने से बचें और पूरी सतर्कता बरतें।

https://regionalreporter.in/india-russia-oil-s400-deal/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=OQKprV73T9rpF5zt
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: