रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

मोरा तोक हादसा: एक ही परिवार के चार सदस्यों की मलबे में दबकर मौत

उत्तरकाशी जनपद के राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। रात करीब दो बजे हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार गहरी नींद में था।

Test ad
TEST ad

हादसे में जान गंवाने वालों में गुलाम हुसैन (26 वर्ष), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23 वर्ष), बेटा आबिद (3 वर्ष) और 10 माह की बेटी सलमा शामिल हैं। चारों की मौत मौके पर ही हो गई। गांव में घटना के बाद मातम पसर गया।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। मलबे से शवों को निकालने में ग्रामीणों ने भी मदद की।

तहसीलदार ने बताया कि दीवार गिरने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन भारी बारिश और जर्जर निर्माण इसके पीछे हो सकते हैं। गुलाम हुसैन का मकान कच्चा था और बारिश से कमजोर हो चुका था।

हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और संवेदना का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजा देने की मांग की है।

प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच और संभावित लापरवाही की समीक्षा शुरू कर दी है। प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर राहत सहायता की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

https://regionalreporter.in/the-countrys-highest-eco-tourism-toll-barrier-started-in-badrinath/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=3uYREGiB9Ebs86jK
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: