रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

जीएनटीआई मैदान पर बोली गढ़वाल डीएम स्वाती एस. भदौरिया

पौड़ी गढ़वाल डीएम स्वाती एस. भदौरिया ने बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के उद्घाटन अवसर पर कहा कि, इस बार के बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में एनआईटी मैदान में विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित होंगी। इसके साथ ही एडवेंचर स्पोर्टस का अपना अलग रोमांच होगा।

उन्होंने बताया कि, अभी उन्हें जीएनटीआई मैदान के बारे में जानकारी नहीं है, आने वाले समय में वे जानकारी प्राप्त कर इस पर जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लेंगी।

उन्होंने बताया कि, पौड़ी में फुटबॉल का अपना क्रेज रहा है, हमारे द्वारा जनपद में अन्य मैदानों को ढूंढ कर और कोच उपलब्ध करवाए जाएंगे।

https://regionalreporter.in/a-project-will-be-prepared-to-make-srinagar-a-solar-city/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=X7CK8kSVh5MehSSB
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: