देशभक्ति गीतों के बीच ली शपथ
नायक भवानी दत्त जोशी वीसी परेड ग्राउंड में भव्य समारोह, ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने दिलाई शपथ
“कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा…” — रेजिमेंटल गीत की इन भावनात्मक पंक्तियों के साथ शनिवार को 449 अग्निवीर भारतीय सेना की गौरवशाली पैदल सेना रेजिमेंट गढ़वाल राइफल्स का हिस्सा बने।
नायक भवानी दत्त जोशी वीर चक्र (VC) परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में कोर्स-06 के प्रथम बैच के अग्निवीरों को पुनरीक्षक अधिकारी ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
ब्रिगेडियर नेगी का संदेश
शपथ ग्रहण के बाद ब्रिगेडियर नेगी ने अग्निवीर रिक्रूट परेड की सलामी ली और अग्निवीरों को रेजिमेंट की सर्वोच्च परंपराओं का निर्वहन करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा “हमारे अग्रजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर रेजिमेंट का मान बढ़ाया है। आप सब परंपरा, अनुशासन और शौर्य की इस विरासत को आगे बढ़ाएं।”
धर्मग्रंथों के साक्ष्य में शपथ, तिरंगे को दी सलामी
धर्मगुरुओं द्वारा लाए गए धार्मिक ग्रंथों के समक्ष अग्निवीरों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) को सलामी देकर अग्निवीरों ने देश की रक्षा के लिए जीवन समर्पित करने की प्रतिज्ञा दोहराई।
शानदार रिक्रूट परेड, छह टुकड़ियों का नेतृत्व
समारोह के दौरान अग्निवीरों ने अनुशासन, समन्वय और सटीकता की मिसाल पेश करते हुए शानदार परेड का प्रदर्शन किया। परेड में शामिल छह टुकड़ियों का नेतृत्व प्रियांशु नेगी ने किया।
इसके बाद अग्निवीरों ने युद्ध स्मारक जाकर वीरों के बलिदान को नमन किया।
परिजनों का गर्व, मैदान तालियों से गूंजा
सलामी मंच के पास से गुजरते समय मैदान में मौजूद परिजनों की तालियों ने वातावरण को भावुक कर दिया। उत्तरकाशी, टिहरी और जौनसार से पहुंचे अनेक परिजन पारंपरिक वेश-भूषा में सम्मिलित हुए।
माता-पिता को ‘गौरव पदक’, अनोखी मिसाल
अग्निवीरों के माता-पिता व अभिभावकों को गौरव पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह पहली बार रहा जब शपथ समारोह में पंडित, मौलवी और पादरी पवित्र धर्मग्रंथों के साथ एक साथ उपस्थित रहे, जो भारत की साझी सांस्कृतिक विरासत का अनुपम उदाहरण बना।
















Leave a Reply