रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: गढ़वाल विश्वविद्यालय के पंकज सिंह रिलकोटिया बॉक्सिंग फाइनल में

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बॉक्सर पंकज सिंह रिलकोटिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इसके साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम पक्का कर लिया है।

अब पंकज का मुकाबला स्वर्ण पदक के लिए पंजाब विश्वविद्यालय के अक्षत से होगा।

यह फाइनल मुकाबला मंगलवार को भरतपुर, राजस्थान में खेला जाएगा।

फाइनल में पहुंचकर बढ़ाया गढ़वाल विश्वविद्यालय का मान

सेमीफाइनल मुकाबले में पंकज सिंह रिलकोटिया ने बेहतरीन तकनीक, फुर्ती और आक्रामक खेल का

प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को मात दी। पूरे मुकाबले के दौरान उनका आत्मविश्वास और फिटनेस देखने लायक रही।

इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने न केवल खुद के लिए पदक सुनिश्चित किया,

बल्कि गढ़वाल विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है।

विश्वविद्यालय परिसर में खुशी का माहौल

पंकज की इस सफलता के बाद विश्वविद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई है।

खेल विभाग, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उनकी उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

गढ़वाल विश्वविद्यालय खेल बोर्ड की ओर से पंकज सिंह रिलकोटिया को बधाई देते हुए कहा गया कि

“पंकज ने अपने प्रदर्शन से विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। हमें उम्मीद है कि वे फाइनल में भी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतेंगे।”

स्वर्ण पदक पर नजर

खेल विशेषज्ञों के अनुसार, पंकज सिंह रिलकोटिया का फाइनल मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है।

पंजाब विश्वविद्यालय के खिलाड़ी अक्षत मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं,

लेकिन पंकज की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुकाबला पूरी तरह खुला रहेगा।

विश्वविद्यालय परिवार की शुभकामनाएं

विश्वविद्यालय प्रशासन, खेल बोर्ड और छात्र समुदाय ने पंकज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और उन्हें फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

https://regionalreporter.in/nhais-new-alert-system-will-provide-traffic-jam-and-weather-information/
https://youtu.be/YRWlr0OJc7M?si=gv4CgbOIR2_hp3Ub
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: