रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

तेलंगाना सुरंग हादसे में पंजाब के गुरप्रीत सिंह की मौत

शेष सात मजदूरों की खोज जारी

श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के बाद 08 लोग फंस गए थे। एनडीआरएफ, भारतीय सेना, नौसेना और अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

रविवार, 09 मार्च को 48 घंटे से अधिक समय तक काफी सावधानी से खुदाई करने के बाद गुरप्रीत का शव निकाला जा सका था। वह करीब 10 फुट की गहराई पर गाद के नीचे दबा हुआ था।

पंजाब के रहने वाले गुरप्रीत सिंह तेलंगाना की निजी कंपनी में बतौर ऑपरेटर काम करते थे। उनकी दो बेटियां हैं, पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। वे अपने घर में एकलौत कमाने वाले थे। अब गुरप्रीत की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

वहीं शेष सात लोगों का पता लगाने के लिए सोमवार को भी बचाव अभियान जारी रहा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सिंह के परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

https://regionalreporter.in/pm-modi-reached-mauritius-on-a-two-day-visit/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=1nVwUCga5Ej8j9tV
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: